व्यंग्य : -
अपकार प्रकाशन :-
२०१5टेट परीक्षा
( शिक्षामित्र स्पेशल )
परीक्षा हल प्रश्न पत्र :-
समय सीमा - जितना समय
चाहे ले लीजिये ,
पूर्णाक -१००,
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक-१० ,
नोट :- जो प्रश्न आये बस वही हल करे ,बाकि का उत्तर
छोड़ दे , बाद में शाशन द्वारा भर दिया जायेगा।
प्रथम - १- उत्तर प्रदेश
की राजधानी है -
सैफई , इटावा ,मैनपुरी , इनमे से कोई नहीं।
२-
बनारसी साडी कहा बनती है -
बनारस में , आगरा में , कानपूर
में , जहाँ हम बनाना चाहे।
३-
सुबह सुबह उठ कर आप
कहाँ जाते है -
शौचालय में ,
खेत में , नहर किनारे , रेल
पटरी पर।
४-
इनमे से किस नेता की नाक टेढ़ी है - अखिलेश यादव
की , मुलायम सिंह यादव
की , आज़म खान की , राम गोपाल
यादव की ,
५-
हाल के लोक
सभा चुनाव में किस
नेता का प्रधान मंत्री बनने
का सपना टुटा है - मुलायम सिंह यादव का , अखिलेश
यादव का , आज़म खान का , बेनी प्रसाद का।
६-
कौन सा पदार्थ
ज्यादा मीठा होता है - गुड ,
अदरक , मिर्ची , नमक।
७-
कुछ महीने पहले एक नेता की भैश चोरी हो गयी ,
नेता का नाम बताइये - आज़म खान , राम गोपाल
यादव , आपको नहीं पता , पुलिस
को पता है।
८
उत्तर प्रदेश के किन जनपदो में दंगे हुए है -
मुज़्ज़फ़रपुर , मुरादाबाद ,
सहारनपुर , प्रदेश के
सभी जिलो में।
९ -
शिक्षामित्रों को क्या नहीं ( ध्यान
दीजिये नहीं) आता है - गिनती -
पहाड़ा , अक्षर मिलान ,
अंग्रेजी वर्णमाला का ज्ञान ,
उपर्युक्त सभी।
१०-
जिसे कान से सुनाई नहीं देता उसे क्या कहते है - गूंगा ,
बहरा ,
लंगड़ा ,लूला।
११-
विद्यालय में मिड डे मील भोजन कौन सबसे
ज्यादा खाता है - बच्चे ,शिक्षामित्र , अध्यापक ,
ग्राम प्रधान।
१२-
शिक्षामित्रों को सबसे ज्यादा डर किस्से लगता है -
भूतो से , राक्छसो से , चुड़ैलों से , टेट परीक्षा से।
१३-
बलातकारी एक " निर्दोष बालक
" होता है , ऐसा कथन किस महापुरुष का है - मुलायम
सिंह
यादव , अखिलेश यादव , बेनी प्रसाद , आज़म खान।
१४-
प्रदेश की सबसे लम्बे समय तक
चलने वाली शिक्षक भर्ती है -
२०११ टेट भर्ती , शिक्षामित्र
भर्ती , टी जी टी -पि जी टी ,
उपर्युक्त् सभी।
१५-
हाल में प्रदेश सरकार ने निक्कमो के लिए चालू एक
योजना बंद की है ,
योजना का नाम बताईये -
बेरोजगारी भत्ता ,
निक्कमा भोजन योजना ,
लूटो खाओ योजना , पता नहीं।
१७-
प्रदेश में सबसे ज्यादा होने वाले अपराध कौन सा है -
हत्या , लूट , बलात्कार ,उपक्युक्त सभी।
१८-
गयी भेष पानी में का क्या अर्थ है - भेष दूध देने के लिए
पानी में गयी , भेष नहाना चाहती है , भेष को गर्मी लग
रही है , उपर्युक्त सभी।
19-
भारत आज़ाद हुआ था -१९४७ , १९५० ,१९९१, अभी नहीं।
२0-
विभिन्न न्यायलयों ने किसको शिक्षासत्रु कहा है -
शिक्षामित्रों को , अकादमिक
वालो को , दोनों को , नहीं बताएँगे।